उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कोयला लदी मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतरे
Updated: Apr 30, 2022, 20:49 IST
| 
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बड़ा रेल हादसा हो गया। न्यू इकदिल और भरथना रेलवे स्टेशन के बीच नगला डीएफसी अपलाइन के पोल संख्या 615/25 के पास शनिवार सुबह कोयला लदी मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इससे मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में दो ओएचई लाइन के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
मालगाड़ी कानपुर से कालबोर स्टेशन कोयला लेकर जा रही थी। हादसे की जानकारी पर लोको पायलट ने लगभग एक किलोमीटर दूर पोल संख्या 615/19 पर मालगाड़ी को रोका। डीएफसी के स्थानीय अधिकारी-कर्मचारी, आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे।
एक रेलकर्मी ने बताया कि कोयला लेकर मालगाड़ी कालबोर स्टेशन (खुर्जा) जा रही थी। डीएम श्रुति सिंह और एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने भी अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर जानकारी ली।