Bharat tv live

दिल्ली में स्कूल बस में अचानक लगी भीषण आग, 21 बच्चों को निकाला गया सुरक्षित

 | 
 दिल्ली में स्कूल बस में अचानक लगी भीषण आग, 21 बच्चों को निकाला गया सुरक्षित

देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में आज दोपहर के वक्त एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। सेक्टर 7 में बाल भारती पब्लिक स्कूल की बस में अचानक भीषण आग लगी और देखते ही देखते पूरी बस को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के दौरान बस में 21 बच्चे और बस चालक मौजूद थे। हादसे के वक्त बस के अंदर बैठे बच्चों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। 
स्कूल बस में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि सभी बच्चों और बस चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग इतनी भीषण थी कि रोड के दोनों तरफ खड़ी हुई कुछ गाड़ियां भी इस चपेट में आ गईं। फिलहाल दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।