जलाभिषेक कर लौट रहे कावरियों से भरा वाहन अचनाक पलटा, एक महिला की हुई मौत, 6 गंभीर घायल

देवघर से भगवान भोले नाथ को जलाभिषेक कर लौट रहे कावरियों से भरा वाहन अचनाक पलट गया. अचानक वाहन का पिछला चक्का ब्लास्ट कर गया. जिसके कारण वाहन चालक ने नियंतरण खो दिया और वाहन के पीछे बैठे 2 महिला कावरियों सहित 3 कावरिये सड़क पर आ गिरे. घटना में एक महिला कांवरिया की मौत गई. वहीं, 6 कांवरिया बुरी तरह घायल हो. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृत महिला की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि घटना शेखपुरा के कुसुंबा ओपी के पास की है. घायलों की पहचान राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के खोजापकरी गांव निवासी 52 वर्षीय विश्वनाथ राय एवं राजेंद्र राय की पत्नी 50 वर्षीय राजकली देवी के रूप में हुई है. वहीं, मृतका भी उसी गांव के भरत राय की पत्नी 38 वर्षीय रीता देवी बताई जा रही है.