Bharat tv live

बड़ा हादसा: सेल्फी लेने के चक्कर में कई लोगों को अपने साथ बहा ले गई लहेरे, देखिये वीडियो

 | 
बड़ा हादसा: सेल्फी लेने के चक्कर में कई लोगों को अपने साथ बहा ले गई लहेरे, देखिये वीडियो 

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, समंदर किनारे कई लोग खड़े होकर लहरों का मज़ा ले रहे है। समंदर में उठती ये लहरें सामान्य से कई गुना बड़ी थी। लहरों के पास ही पत्थरों पर कई लोग खड़े हैं और कुछ इसकी फोटोग्राफी और सेल्फी लेने में मशगूल हैं। देखते ही देखते समंदर से लहरों का बवंडर उठता है और आसपास खड़े लोग उसकी चपेट में आ जाते हैं। इसमें कुछ लोग किसी तरह बचते हैं, कोई किसी को खींचता है और कई लोगों को लहरें बहा कर ले जाती है। इस वीडियो को IPS दीपांशु काबरा ने शेयर किया है और कैपश्न दिया है कि ‘आपकी लाइफ लाइक से ज्यादा महत्वपूर्ण है।’देखिये वीडियो...