Bharat tv live

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए Milk के दाम

 | 
अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए Milk के दाम

त्यौहारी सीजन में आम जनता को बड़ा झटका लगा है। देश की प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने दूध के दामों में दो रुपए का इजाफा कर दिया है। ऐसे में अब एक लीटर दूध की कीमत 63 रुपए हो गई है, जो कि पहले 61 रुपए में बिक रहा था। 

हालांकि अमूल कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि आज सुबह लोग जब दूध लेने निकले तो उन्हें 63 रुपए चुकाने पड़े। अगर ऐसा हुआ है, तो यह आम जनता को बड़ा झटका है, क्योंकि दूसरी डेयरी उत्पाद कंपनियां भी अपने रेट बढ़ा सकती हैं।