Gold Rate Today: खुशखबरी- लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, जानें आज का ताजा रेट
नई दिल्ली: अगर आप सोना या फिर सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। देश में सोने के भाव में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है। यह लगातार तीसरा दिन है जब सोना सस्ता हुआ है। सोने-चांदी के दाम गिरने के कारण ग्राहकों में सोने की खरीद को लेकर काफी उत्सुकता भी देखने को मिल रही है।
इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत सोने और चांदी की कीमत में गिरावट से हुई है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के मुताबिक आज सोना 34 रुपये की तेजी के साथ 49938 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 49972 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह आज चांदी 46 रुपये सस्ता होकर 63461 रुपये प्रति किलो पर खुला। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार चांदी 63507 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है। एमसीएक्स पर सोना 211 रुपये की गिरावट के साथ 4990100 रुपये के स्तर पर है। वहीं चांदी 542 रुपये की गिरावट के साथ 63360 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है।
ऑलटाइम हाई से सोना 6262 और चांदी 1659 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस कमी के बाद सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6262 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 16519 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 49938 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 49738 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 45743 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 37454 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 29214 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 9.77 डॉलर की गिरावट के साथ 1889.44 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 23.72 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।
देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price
दिल्ली- 22ct Gold : Rs. 45990, 24ct Gold : Rs. 50050, Silver Price : Rs. 64000
मुंबई- 22ct Gold : Rs. 45900, 24ct Gold : Rs. 50050, Silver Price : Rs. 64000
कोलकाता- 22ct Gold : Rs. 45900, 24ct Gold : Rs. 50050, Silver Price : Rs. 64000
चेन्नई- 22ct Gold : Rs. 47270, 24ct Gold : Rs. 51570, Silver Price : Rs. 68200
हैदराबाद- 22ct Gold : Rs. 45900, 24ct Gold : Rs. 50050, Silver Price : Rs. 70000
बंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 45900, 24ct Gold : Rs. 50050, Silver Price : Rs. 70000
मंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 45900, 24ct Gold : Rs. 50050, Silver Price : Rs. 70000
अहमदाबाद- 22ct Gold : Rs. 45840, 24ct Gold : Rs. 50040, Silver Price : Rs. 64000
सूरत- 22ct Gold : Rs. 45840, 24ct Gold : Rs. 50040, Silver Price : Rs. 64000
नागपुर- 22ct Gold : Rs. 45990, 24ct Gold : Rs. 50050, Silver Price : Rs. 64000
पुणे- 22ct Gold : Rs. 46050, 24ct Gold : Rs. 50150, Silver Price : Rs. 64000
भुवनेश्वर- 22ct Gold : Rs. 45900, 24ct Gold : Rs. 50050, Silver Price : Rs. 64000
चंडीगढ़- 22ct Gold : Rs. 46050, 24ct Gold : Rs. 50200, Silver Price : Rs. 64000
जयपुर- 22ct Gold : Rs. 46000, 24ct Gold : Rs. 50150, Silver Price : Rs. 64000
लखनऊ- 22ct Gold : Rs. 46050, 24ct Gold : Rs. 50200, Silver Price : Rs. 64000
पटना- 22ct Gold : Rs. 46050, 24ct Gold : Rs. 50150 Silver Price : Rs. 64000