Bharat tv live

Gold-Silver Price Today: सोना और चांदी आज हुआ महंगा, जानिए कहां पहुंचे भाव?

 | 
Gold-Silver Price Today: सोना और चांदी आज हुआ महंगा, जानिए कहां पहुंचे भाव?

Gold-Silver Price Today: विदेशी बाजारों से मिले संकेतों के बाद घरेलू बाजारों में सोने और चांदी के भाव में आज बढ़त देखने को मिली है.दरअसल अमेरिका में महंगाई दर में नरमी से सोने के लिए सेंटीमेंट्स कुछ नरम हुए हैं.

जिसके बाद कीमतों में बढ़त देखने को मिली है. आज की बढ़त के साथ सोना 55 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है, वहीं चांदी भी 69 हजार रुपये प्रति किलो के स्तर के पार हो गई है. विदेशी बाजारों में सोना भी एक बार फिर 1800 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गया है. नवंबर की शुरुआत के साथ ही सोने की कीमतों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. उस समय सोना 51 हजार के स्तर के पास था

कहां पहुंचे सोना और चांदी के भाव

मजबूत वैश्विक रुख के बीच बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 318 रुपये की तेजी के साथ 54,913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,595 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी का भाव 682 रुपये की तेजी के साथ 69,176 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,808.2 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी तेजी के साथ 23.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के मुद्रास्फीति के आंकड़े उम्मीद से कम रहने के बीच पिछले सत्र में सोने की कीमतें पांच माह से भी अधिक के उच्चस्तर पर रहने के बाद एशियाई कारोबार में स्थिर रहीं. कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आंकड़ों के जारी होने के बाद डॉलर सूचकांक एक प्रतिशत से भी अधिक घटकर करीब छह माह के निचले स्तर तक आ गया. बाजार का ध्यान अब फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी के फैसले पर है. ये आंकड़े आज आएंगे.

बीते दो महीने में 8 प्रतिशत बढ़ा सोना

अक्टूबर के अंत से सोने और चांदी की कीमतों में तेज बढ़त देखने को मिली है. धनतेरस के अवसर पर सोना 50,702 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था. वहीं चांदी इस दौरान 57,501 रुपये प्रति किलो के करीब बनी हुई थी. यानि 2 महीने से कुछ कम वक्त में सोना 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा महंगा हो गया है. यानि इसमें 8 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. वहीं चांदी इस दौरान 11000 रुपये प्रति किलो यानि करीब 18 प्रतिशत महंगी हो चुकी है.