Google: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, बोले आप से हमें मिलती है प्रेरणा
Dec 19, 2022, 19:14 IST
| गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. सुंदर पिचाई ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया कि आपकी 'प्रधानमंत्री मोदी' के नेतृत्व के अंदर तकनीकी बदलाव की तेज रफ्तार को देखना प्रेरणा देता है.
उन्होंने कहा कि वे हमारी मजबूत पार्टनरशिप को आगे भी जारी रखेंगे. और भारत की G-20 में ओपन, कनेक्टेड इंटरनेट की बात का समर्थन करते हैं.
सुंदर पिचाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन ने प्रगति को तेज करने में मदद की है, जो हम पूरे भारत में देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे भारत के लिए है.