जून के पहले दिन इतने रुपये हुआ सस्ता LPG सिलेंडर, चेक करें आपके शहर का रेट

पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने बुधवार सुबह एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए है. अब इंडेन गैस का कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 135 रुपये सस्ता मिलेगा. हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
आज 1 जून से कॉमर्शियल सिलेंडर का नया रेट जारी हो गया है. अब 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर पर 135 रुपये की राहत मिलेगी और इसका नया रेट दिल्ली में 2,219 रुपये होगा, जो पहले 2,355 रुपये था. इसी तरह, कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर 2,454 रुपये की जगह 2,322 रुपये में मिलेगा. मुंबई में भी इसकी कीमत घटकर 2,171.50 रुपये हो गई जो अभी तक 2,306 रुपये थी, जबकि चेन्नई में 2,508 रुपये की जगह अब 2,373 रुपये में एलपीजी सिलेंडर बिकेगा.
पेट्रोलियम कंपनियों ने आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन मई में ही इसकी कीमतों में दो बार बढ़ोतरी हो चुकी है. पहले 7 मई को कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ाए और फिर 19 मई को 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की जिसके बाद दिल्ली-मुंबई में घरेलू सिलेंडर के दाम एक हजार रुपये से ऊपर पहुंच गए.