दिल्ली, 07 दिसंबर, 2022: भारत के स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने पिछले कुछ वर्षों में एक ऐसा इकोसिस्टम तैयार कर लिया है जो देशभर से लाखों स्थानीय सैलर्स को लाखों कस्टमर्स के साथ आपस में जोड़ता है। इस तरह, ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करने में फ्लिपकार्ट की अहम् भूमिका है। दिल्ली उन गिने-चुने राज्यों में से है जहां 11000 से ज्यादा सैलर्स का नेटवर्क तैयार हो चुका है।
भारत की फैशन संबंधी जरूरतों, आधुनिक ट्रैंड्स और इंटनेशनल एवं स्वदेशी ब्रैंड्स के इकोसिस्टम की भरपूर समझ रखते हुए फ्लिपकार्ट ने दिल्ली में बड़े पैमाने पर रोज़गार के अवसरों को भी पैदा किया है और विक्रेताओं के लिए ऐसा सुगम प्लेटफार्म तैयार किया है जिस पर अपनी भौगोलिक सीमाओं से परे निष्ठावान ग्राहकों का मजबूत आधार जुड़ा है। मौजूदा फैस्टिव सीज़न आगामी एंड ऑफ सीज़न सेल के साथ संपन्न हो रहा है जिसमें फुटवियर, एपैरल और एक्सेसरीज़ समेत विभिन्न श्रेणियों में बिक्री करने वाले राजधानी के 11000 से ज्यादा फैशन सैलर्स हिस्सा ले रहे हैं।
फ्लिपकार्ट ने सैलर्स को सशक्त बनाकर उन्हें नेशनल ब्रैंड्स के तौर पर साख दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है और ऐसी कई सफलता की कहानियां तैयार हो चुकी हैं जिनका श्रेय फ्लिपकार्ट को हासिल है। इन विक्रेताओं ने क्लोदिंग श्रेणियों जैसे कि महिलाओं के एथनिक वियर में 47% और पुरुषों के फॉर्मल वियर में 64% बढ़त दर्ज करायी है। ऐसी कुछ ब्रैंड्स में कोटी, और गुरुजी शामिल हैं जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सुदूर इलाकों से आते हैं।
दिल्ली में एक लोकप्रिय वेस्टर्न वियर ब्रैंड कोटी के सौरव राय ने कहा, ''मैं पिछले 15 वर्षों से महिलाओं के वस्त्रों की मैन्यूफैक्चरिंग और बिक्री के कारोबार से जुड़ा हूं लेकिन बाजारों तक मेरी पहुंच सीमित रही है। इस बीच, ई-कॉमर्स के आने के बाद मैंने फ्लिपकार्ट से नाता जोड़ा है और अब मैं देश कोने-कोने तक अपनी पहुंच बना चुका हूं।
विमेन फैशन वियर काफी प्रतिस्पर्धी श्रेणी में आता है जहां अनगिनत ब्रैंड्स और सैलर्स सक्रिय हैं लेकिन फ्लिपकार्ट से जुड़ने के बाद मैं से मैं अपने कारोबार को लेकर 110% आश्वस्त हूं। इस प्लेटफार्म ने मुझे पिछले एक साल के दौरान 3.5X बढ़त दिलायी है और मैं 06 करोड़ से अधिक की मासिक बिक्री दर्ज कराने में सफल रहा हूं। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट की सपोर्ट टीम भी काफी रिस्पॉन्सिव है जिनके चलते हमें हमेशा यह महसूस होता है कि कोई हमारा मजबूत सहारा बनकर खड़ा है। हमें यकीन है कि फ्लिपकार्ट हमें कामयाबी दिलाने के लिए काफी मेहनत करता है। हमें अब फ्लिपकार्ट की एंड ऑफ सीज़न सेल के साथ इस साल की विदाई और भी अधिक मिठास भरे अंदाज़ में करने की उम्मीद है।''
दिल्ली के जाने-माने वॉच ब्रैंड गुरुजी के नितिश सभरवाल का कहना है, ''जैसे-जैसे ई-कॉमर्स की लोकप्रियता बढ़ी, हमने भी अपनी पहुंच बढ़ाने के अवसरों में विस्तार देना शुरू किया। हमने 2014 में फ्लिपकार्ट के साथ अपने सफर की शुरुटात की थी। पिछले कुछ वर्षों में हमने अपने बिज़नेस में वर्ष दर वर्ष आधार पर ~2X बढ़त दर्ज करायी है। फ्लिपकार्ट इस सफर में हमारा सहयोगी रहा है और इसने हमें पॉज़िटिव अकाउंट मैनेजमेंट सपोर्ट मुहैया कराया है जिसके चलते हम देश के विभिन्न भागों में डिलीवरी करने में सक्षम बने हैं।''
कोविड के बाद, फ्लिपकार्ट ऐसा पहला पोर्टल था जिसने हमें रेवेन्यू में आयी गिरावट से बाहर आने में मदद दी और फ्लिपकार्ट ऍड्स की मदद से हम इस साल अपने निर्धारित लक्ष्यों से कहीं ज्यादा बिक्री दर्ज कराने में सफल रहे हैं। बिग बिलियन डेज़ ने हमें इस त्योहारी सीज़न की ज़ोरदार तरीके से शुरुआत करने में मदद की और हमने फ्लिपकार्ट पर अपने कारोबार में 80-90% बढ़त दर्ज करायी। यह प्लेटफार्म हमारे विकास के लिए महत्वपूर्ण उत्प्रेरक साबित हुआ है और अब हम एंड ऑफ सीज़न सेल के जरिए जनता तक पहुंच बनाने का एक और अवसर पाकर खुद को रोमांचित महसूस कर रहे हैं।''
दिल्ली में बिज़नेस ग्रोथ के बारे में, अभिषेक मालू, सीनियर डायरेक्टर, फ्लिपकार्ट फैशन ने कहा, ''स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस के नाते, हम दिल्ली के आर्थिक विकास में योगदान करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए हम यहां के विक्रेताओं को देशभर में अपने कस्टमर बेस से जोड़ते हुए उन्हें नेशनल ब्रैंड्स के तौर पर साख दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके साथ ही, हम उन्हें टैक्नोलॉजी के जरिए कस्टमाइज़्ड एवं इंक्लुसिव अनुभव भी दिलाएंगे। हम वैल्यू फैशन के लिए एक फोकस्ड एप्रोच रखने के साथ-साथ सैलर्स, ब्रैंड्स और कस्टमर्स समेत अपने सभी हितधारकों के लिए सकारात्मक प्रभाव तैयार करने की दिशा में प्रयासरत हैं।''
भारत की फैशन कैपिटल के तौर पर, फ्लिपकार्ट आज फैशन से जुड़े हर पहलू की मंजिल बन चुका है जो ग्राहकों के लिए ब्रैंडेड, किफायती, लग्ज़री और ट्रैंडी एप्रैल, फुटवियर तथा एक्सेसरीज़ की पेशकश करता है।
फ्लिपकार्ट आगामी 7 दिसंबर से 12 दिसंबर, 2022 के दौरान अपनी एंड ऑफ सीज़न सेल के दिसंबर एडिशन का आयोजन कर रहा है। इसमें देशभर में 20,000 से अधिक पिन कोड्स पर लाखों कस्टमर्स के लिए विंटर एप्रैल के अलावा विमेन्स वियर, चिल्ड्रन क्लोदिंग, लाइफस्टाइल एक्सेसरीज़ तथा ब्यूटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध होंगे।