Bharat tv live

POCO X4 Pro 5G Launch in India Today: 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ POCO का न्यू 5G फोन

 | 
POCO X4 Pro 5G Launch in India Today: 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ POCO का न्यू 5G फोन

POCO X4 Pro 5G Launch 28 March Live Update : पोको ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसका नाम पोको एक्स 4 प्रो 5 जी है. कंपनी ने शुरुआत वजन और स्लिम बॉडी से की है.

यह 205 ग्राम वजनी है और इसे एस स्लिम बॉडी स्मार्टफोन बताया है. कंपनी ने इसमें बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसकी जानकारी हम लॉन्च से पहले भी बता चुके हैं. इसमें सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. साथ ही कंपनी ने एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो बेहतर फोटो ने में मदद करता है. पोको के इस मोबाइल फोन में 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है.

पोको का इवेंट यूट्यूब चैनल  पर देखा सकता है. अभी तक ऑनलाइन लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 20 हजार रुपये से कम में दस्तक दे सकता है. साथ ही इस मोबाइल फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120hz है. साथ ही इस फोन में 8 जीबी तक रैम और स्नैपड्रेगन 695 चिपसेट के साथ आता है.

यह स्मार्टफोन दुनिया के कुछ बाजारों में पहले से मौजूद है, जबकि कुछ बाजार में यह मुफ्त यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि भारत में यह ऑफर उपलब्ध होगा.

POCO X4 Pro 5G की खूबियां

पोको एक्स 4 प्रो 5जी के बारे में बताते हैं कि यह रेडमी नोट 11 प्रो 5जी का रिब्रांडेड वर्जन होगा. इस स्मार्टफोन में डिजाइन में थोड़ा आकर्षक बनाया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडडी प्लस 120hz का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इस मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, यूएफएस 2.2 स्टोरेज का विकल्प मौजूद है.

POCO X4 Pro 5G का कैमरा सेटअप

पोको एक्स 4 प्रो 5जी के बारे में बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. साथ ही इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है.

फास्ट चार्जिंग से होगा लैस

पोको का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड कंपनी के यूजर इंटरफेस पर काम करता है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 67W के फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है. हालांकि अभी तक कंपनी ने भारत में आने वाले प्रोडक्ट के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है.

इन स्मार्टफोन से होगा मुकाबला

लॉन्चिंग के बाद इस स्मार्टफोन का मुकाबला Samsung Galaxy F23 5G, Redmi 10 (2022), iQOO Z6 5G, Redmi Note 11 Pro+ 5G और OnePlus Nord CE 2 5G के साथ होगा.