Petrol Diesel Price Today: क्या है आज आपके शहर में पेट्रोल डीजल के दाम, यहां देखिये

तेल कंपनियों द्वारा आज लगातार 28वें दिन भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि पिछले महीने सरकारी तेल कंपनियों द्वारा 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हुआ। इस दौरान तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे करके लगातार बढ़ोतरी की गई। तेल की कीमतों में रिकॉर्ड स्तर के इजाफे के कारण देश के कई शहरों में पहली बार डीजल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँच गयी।
तेल की कीमतों में रिकॉर्ड स्तर के इजाफे को लेकर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से यह अपील किया कि राज्य सरकारें पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर लगने वाले टैक्स में कटौती करें। बता दें प्रधानमंत्री देश में तेज़ी से बढ़ते कोरोना संक्रमण दर को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक रिव्यु मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान पीएम ने तेल की कीमतों के जिक्र करते हए कहा कि देश के कई राज्य जैसे पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में पेट्रोल डीजल के ऊपर लगने वाले टैक्स में कोई कटौती नहीं किया गया। इन सभी राज्यों से अपील ही कि टैक्स में कटौती कर जनता को थोड़ी राहत दी जाए।
पेट्रोल डीजल के आज के रेट
लखनऊ- पेट्रोल 105.25 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल का रेट 96.83 रुपए
पटना- पेट्रोल का प्राइस 116.44 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 101.25 रुपये
आगरा- पेट्रोल की कीमत 104.98 रुपए, जबकि डीजल 104.98 रुपए प्रति लीटर
प्रयागराज- पेट्रोल का रेट 106.06 रुपए, जबकि डीजल 97.34 रुपये प्रति लीटर
भागलपुर- पेट्रोल का रेट 117.28 रुपए, जबकि डीजल की कीमत 102.02 रुपये प्रति लीटर
वाराणसी- पेट्रोल का रेट 106.07 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 97.63 रुपये
गोरखपुर- पेट्रोल 105.49 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल 97.06 रुपये प्रति लीटर
गाज़ियाबाद- पेट्रोल 105.26 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.82 रुपये प्रति लीटर
कानपुर- पेट्रोल का 104.94 रुपये, जबकि डीजल 97.00 रुपये प्रति लीटर
दरभंगा- पेट्रोल 116.93 रुपए जबकि डीजल 101.70 रुपये प्रति लीटर
मधुबनी- पेट्रोल का रेट 117.43 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल 102.17 रुपये लीटर