Bharat tv live

फिर बढ़े Gold - Silver के रेट्स 24 कैरेट Gold आज 50 हजार के पार

 | 
फिर बढ़े सोना- चांदी के रेट्स, 24 कैरेट गोल्ड आज 50 हजार के पार

शुक्रवार के कारोबारी दिन के लिए सर्राफा बाजार में सोना- चांदी की नई कीमतें लिस्ट कर दी गई हैं. आज सोना चांदी दोनों के ही रेट्स में इजाफा दर्ज हुआ है.

जहां कल तक सोने की कीमत 49 हजार के आसपास बनी हुई थी वहीं आज रेट्स में इजाफे बाद 24 कैरेटे सोने का भाव भी 50 हजार के पार अपडेट हुआ है. यानि आज सोना- चांदी के खरीददार सस्ते भाव पर खरीददारी नहीं कर सकेंगे. बता दें सोना- चांदी के भाव रोजाना दो बार अपडेट होते हैं. केवल शनिवार रविवार को छोड़कर सोना- चांदी के रेट्स पर नई अपडेट नहीं मिलती. 

इतने हाई हुए आज गोल्ड रेट्स
शुक्रवार के कारोबारी दिन सर्राफा बाजार में 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 50,078 रुपये लिस्ट हुई. जिसके बाद बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 184 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी तरह 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 183 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

995 प्योरिटी वाले सोने का भाव 49,877 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लिस्ट हुआ. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में 168 रुपये की बढ़ोतरी के बाद बाजार 45,871 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 138 रुपये बढ़ने के बाद 37,559 रुपये प्रति 10 ग्राम लिस्ट हुआ.

चांदी के रेट्स भी 57 हजार के पार
वहीं दूसरी ओर चांदी के भाव में भी आज बढ़ोतरी दर्ज की गई. सर्राफा बाजार आज 1 किलोग्राम चांदी की 57,662 रुपये कीमत पर खुला है. कल के मुकाबले चांदी की कीमत में 279 रुपये का उछाल दर्ज किया गया.