Bharat tv live

DGCA ने एयरलाइन कंपनी को दी मंजूरी, फिर से उड़ान भर सकेगा जेट एयरवेज

 | 
DGCA ने एयरलाइन कंपनी को दी मंजूरी, फिर से उड़ान भर सकेगा जेट एयरवेज

31 जुलाई का दिन जेट एयरवेज के लिए काफी अहम दिन है. अब जल्द ही जेट एयरवेज की फ्लाइट्स हवा में दोबारा उड़ान भर सकेगा. एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज का DGCA ने एयरपोर्ट ऑपरेटर सर्टिफिकेट रिन्यू कर दिया है.

जिसके चलते अब इस कंपनी के जहाज हवा में दोबारा उड़ान भर सकेंगे. बता दें, जेट एयरवेज की बोली जितने वाले जालान कालरॉक कंसोर्टियम ने इस बारे में जानकारी दी है. JKC ने कहा कि उन्हें भारतीय एयर ऑपरेटर यानि DGCA से उड़ान भरने की परमिशन गई है. लम्बे समय तक जमीन पर रहने के बाद अब एयरलाइन कंपनी उड़ान भर सकती है.

25 साल तक आसमान में उड़ान भरने के बाद अप्रैल 2019 में जेट एयरवेज जमीन पर आ गई थी. घाटे, कर्ज और बकाया के बोझ के तले दबी जेट एयरवेज को तब अपनी उड़ानें रोकनी पड़ी थीं. जून 2019 में NCLT ने एयरलाइन को दिवालिया घोषित कर दिया था. जिसके बाद आज यानि 31 जुलाई DGCA ने फ्लाइट कंपनी को उड़ान भरने की अनुमति दी है.