Bharat tv live

गोदरेज की डिजिटल सतर्कता से घर की सुरक्षा का नया युग

 | 
 गोदरेज की डिजिटल सतर्कता से घर की सुरक्षा का नया युग
अनिल बेदाग

मुंबई : गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस (एलएएस) ने अपने फ्लैगशिप अभियान ‘हर घर सुरक्षित’ के 9वें वर्ष में प्रवेश करते हुए इसके तहत नई पहल ‘एक्सिडेंटल इन्विटेशन’ ऐप लॉन्च की है। यह अभिनव डिजिटल टूल सोशल मीडिया पर ओवरशेयरिंग के खतरे को पहचानता है और उपयोगकर्ताओं को उनके 'एक्सिडेंटल इन्विटेशन स्कोर' के माध्यम से घर की सुरक्षा में संभावित जोखिमों से आगाह करता है। मेटा के साथ साझेदारी में विकसित यह ए आई -संचालित पहल डिजिटल और घरेलू सुरक्षा के अंतर को पाटते हुए आज के स्मार्ट होम सेफ्टी को नई दिशा दे रही है।

इसके साथ ही, गोदरेज ने अपनी नई 'नियो डिजिटल लॉक्स' रेंज लॉन्च की है, जिसमें वीडियो डोर फोन, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे अत्याधुनिक फीचर्स हैं। 8,999 रुपये से शुरू होने वाले ये 'मेड इन इंडिया' डिजिटल लॉक्स सुरक्षा को सुलभ और स्मार्ट बनाने का बड़ा कदम हैं। कंपनी की दो अंकों की वृद्धि और 36प्रतिशत सीएजीआर के साथ गोदरेज स्मार्ट होम सुरक्षा बाजार में नेतृत्व कर रहा है।