Bharat tv live

सोना 60 हजार से भी नीचे पहुंचा, चांदी में भी गिरावट, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

 | 
सोना 60 हजार से भी नीचे पहुंचा, चांदी में भी गिरावट, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 10 अगस्त, 2023 को सोना और चांदी सस्ता हुआ है. वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना सस्ता होकर 60 हजार से भी नीचे आ गया है.

एक किलो चांदी की दरों में भी गिरावट आई है और अब यह 73,300 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 250 रुपये के नुकसान के साथ 59,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.

चांदी की कीमत भी 300 रुपये लुढ़ककर 73,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि सोने की कीमतें अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 250 रुपये की गिरावट के साथ 59,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थीं, जो 13 जुलाई के बाद का सबसे निचला बंद स्तर है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,919 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी नुकसान के साथ 22.80 डॉलर प्रति औंस रही. जुलाई महीने के अमेरिका के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े सोने के लिए महत्वपूर्ण होगा। मुद्रास्फीति में नरमी से सोने को समर्थन मिल सकता है.

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फेंड्स यानी गोल्ड ईटीएफ में अप्रैल-जून की तिमाही में 298 करोड़ रुपये का निवेश आया है. इससे पहले लगातार 3 तिमाही के दौरान गोल्ड ईटीएफ से निकासी देखने को मिली थी. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों से पता चलता है कि रिपोर्टिंग तिमाही में गोल्ड ईटीएफ के एसेट बेस और इनवेस्टर अकाउंट या फोलियो की संख्या में वृद्धि हुई है.