Bharat tv live

एचडीएफसी लाइफ और मुंबई मेट्रो का संगम, नई मंज़िलों की ओर बढ़ता सफर

 | 
 एचडीएफसी लाइफ और मुंबई मेट्रो का संगम, नई मंज़िलों की ओर बढ़ता सफर
अनिल बेदाग

मुंबई: मुंबई मेट्रो लाइन 3 के महालक्ष्मी स्टेशन के पास पहुंचते ही अब यात्रियों का स्वागत एक परिचित नाम से होगा  एचडीएफसी लाइफ। मुंबई के महालक्ष्मी क्षेत्र में मुख्यालय रखने वाली यह प्रमुख जीवन बीमा कंपनी अब महालक्ष्मी मेट्रो स्टेशन की ब्रांडिंग पार्टनर बन गई है। यह स्टेशन 33.5 किलोमीटर लंबे कफ परेड–आरे जेवीएलआर कॉरिडोर पर स्थित है और शहर के प्रमुख परिवहन केंद्रों में से एक बनने जा रहा है।

25 वर्षों की सफलता और सुरक्षा की यात्रा

भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनियों में से एक, एचडीएफसी लाइफ ने वर्ष 2000 में अपनी यात्रा मुंबई से शुरू की थी। बीते 25 वर्षों में कंपनी ने लाखों पॉलिसीधारकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की है और उनके जीवन की राह को सुरक्षित बनाया है।

इस खास मौके पर एचडीएफसी लाइफ की प्रबंध निदेशक और सीईओ विभा पडलकर ने कहा, “मुंबई शहर से हमारी यात्रा शुरू हुई थी और आज 25 साल बाद, हमें गर्व है कि हम इस शहर की नई जीवनरेखा  मुंबई मेट्रो से जुड़कर अपना यह मील का पत्थर मना रहे हैं। मेट्रो जैसा बुनियादी ढांचा आने वाली पीढ़ियों की सेवा करेगा और हमें इस उपलब्धि का हिस्सा बनने पर खुशी है।”

महालक्ष्मी मेट्रो स्टेशन पर आयोजित इस अवसर पर कंपनी की नेतृत्व टीम के साथ राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध निशानेबाज अंजलि भागवत भी मौजूद थीं। अनुशासन और दृढ़ संकल्प के लिए जानी जाने वाली अंजलि ने अपने अनुभव साझा किए और एचडीएफसी लाइफ के “योजना और तैयारी” के संदेश से सहमति जताई।