Bharat tv live

LPG Price: आम आदमी को चुनाव से पहले बड़ी राहत, गैस सिलेंडर के दाम में हुई कटौती, जानें रेट

 | 
LPG Price: आम आदमी को चुनाव से पहले  बड़ी राहत, गैस सिलेंडर के दाम में हुई कटौती, जानें रेट

LPG Price: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है और देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारी का दौर जारी है। इस बीच 1 अप्रैल को आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर के नए दाम जारी कर दिए गए हैं। कंपनियों ने दाम में कटौती की घोषणा की है जिससे आम लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी।

सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के जो नए दाम जारी किए हैं उसमें 30.50 रुपए की कटौती हुई है। हालांकि दामों में हुई यह राहत सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को दी गई है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

सबसे खास बात यह है कि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में की गई यह कटौती चुनाव के पहले की गई है। अप्रैल के महीने में ही पहले चरण का मतदान होने वाला है। अप्रैल से शुरू हुआ यह मतदान का सिलसिला जून तक चलेगा और देशभर में 7 चरणों में चुनाव होंगे। कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव जहां पिछले 3 महीने से बढ़ रहे थे। उनमें चुनाव के पहले आई राहत किसी तोहफे से कम नहीं है।

महानगरों में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम की बात करें तो यह 1764.50 रुपए हो गया है। कोलकाता में इसकी कीमत 1879 रुपए है। चेन्नई में सिलेंडर 1930 रुपए में मिलेगा वही मुंबई में 19 किलो का सिलेंडर 1717.50 रुपए में मिलेगा।

कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव तो कम कर दिए गए हैं। लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो पिछले महीने ही महिला दिवस के मौके पर इसकी कीमतों में 100 रुपए की कमी का ऐलान किया गया था। फिलहाल इसकी कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।