Redmi Note 12R Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है, ये कंपनी की रेडमी नोट 12 सीरीज में उतारा गया नया 5जी मोबाइल फोन है. इससे पहले इस सीरीज में रेडमी नोट 12 5जी, रेडमी नोट 12 प्रो 5जी, रेडमी नोट 12 4जी और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5जी और रेडमी नोट 12 टर्बो को उतारा जा चुका है.
Redmi Note 12R Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ उतारे गए इस लेटेस्ट हैंडसेट में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस वाली ओलेड डिस्प्ले दी गई है. इस हैंडसेट को 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है.
चिपसेट की बात करें तो रेडमी नोट 12 आर प्रो 5जी में स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मौजूद है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो रेडमी ब्रैंड का ये फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड मीयूआई 14 पर चलता है.
रेडमी नोट 12आर प्रो 5जी में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है. 16 मेगापिक्सल का कैमरा होल-पंच कटआउट में दिया गया है. 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जिसे 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट का साथ मिलता है. सिक्योरिटी के लिए आपको फोन के बैक पर नहीं बल्कि साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.
Redmi Note 12R Pro 5G की कीमत
बता दें कि मार्य स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट से इस फोन के लॉन्च की डिटेल सामने आई है. रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि इस डिवाइस का एक ही वेरिएंट उतारा गया है जो 12 जीबी रैम के साथ आप लोगों को 256 जीबी की स्टोरेज देगा और इस मॉडल का दाम 1999 चीनी युआन (लगभग 23 हजार 700 रुपये) है.
इस डिवाइस को गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट रंग में उतारा गया है. एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि रिपोर्ट से लॉन्च की बात तो सामने आ गई है लेकिन खबर लिखे जाने तक फोन कंपनी की साइट पर लिस्ट नहीं किया गया था.