Bharat tv live

आ गई सबसे सस्ती एसयूवी, टाटा पंच और काइगर को कड़ी टक्कर देगी एक्सटर

 | 
आ गई सबसे सस्ती एसयूवी, टाटा पंच और काइगर को कड़ी टक्कर देगी एक्सटर 

नई दिल्ली। इंडिया में मौजूदा समय में एसयूवी गाडिय़ों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में एसयूवी गाडिय़ों का के्रज है। भारतीयों की पसंद को देखते हुए कंपनियां भी उसी राह पर चल रही हैं और एसयूवी गाडिय़ों को लांच कर रही है। इसी कड़ी में हुंडई की नई एसयूवी लांच होने जा रही है, जो कि बेमिसाल फीचर्स के साथ आएगी।

हम बात कर रहे हैं हुंडई एक्सटर की, जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप भी इस गाड़ी को 11 हजार रुपए में बुक करवा सकते हैं। पता चला है कि कंपनी ने अपने चेन्नई स्थित प्लांट में इसकी प्रोडक्शन शुरू कर दी है। एक्सटर में कंपनी छह एयरबैग्स का दावा कर रही है।\

साथ ही सनरूफ भी दिया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि यह गाड़ी वेन्यू से भी सस्ती होगी। कंपनी एक्सटर को कुल पांच वैरिएंट्स मेंं लांच करेगी, जो कि टाटा पंच, निसान और रेनो काइगर को टक्कर देगी। एक्सर 83एचपी की पावर और 114एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगी, जिसे फाइव स्वीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ अटैच किया गया है।