Bharat tv live

जुलाई में घरेलू बाजार में घटी टू-व्हीलर की सेल, लगातार 3 महीने की ग्रोथ के बाद गिरावट

 | 
जुलाई में घरेलू बाजार में घटी टू-व्हीलर की सेल, लगातार 3 महीने की ग्रोथ के बाद गिरावट

जुलाई में घरेलू बाजार में टू-व्हीलर्स की सेल में गिरावट देखने को मिली है. लगातार 3 महीने की ग्रोथ के बाद मोटरसाइकिल और स्कूटरों की सेल घटी है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के मुताबिक, जुलाई में घरेलू सेल सालाना आधार पर 7% गिरकर 12.8 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई है.

टू-व्हीलर्स सेगमेंट के अंदर, मोटरसाइकिल की सेल 6% गिरकर 8.2 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई है, जबकि स्कूटर की सेल 10.5% घटकर 4.3 लाख यूनिट्स हो गई है.

अप्रैल और मई, दोनों महीनों में मजबूत ग्रोथ के बाद जून में, टू-व्हीलर की सेल केवल 1.7% की बढ़ोतरी के साथ 13.3 लाख यूनिट्स रही थी.

SIAM के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने एक बयान में कहा, 'हालांकि, पैसेंजर व्हीकल और थ्री-व्हीलर सेगमेंट्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन टू-व्हीलर की सेल में जुलाई 2022 के मुकाबले जुलाई 2023 के दौरान गिरावट देखने को मिली है.

SIAM के अनुसार, जुलाई में डीलरशिप को कम डिस्पैच हुए हैं. ये त्योहारों से पहले कमजोर डिमांड की वजह से हो सकता है. इस अवधि में कंपनियां और डीलर अपनी इंवेंटरी को मजबूत बनाते हैं. वो त्योहारी सीजन में बंपर सेल की उम्मीद से ऐसा करते हैं.

इस दौरान स्कूटरों के उत्पादन में करीब 16% की गिरावट और मोटरसाइकिल प्रोडक्शन में 6% से ज्यादा की कटौती देखी गई है.

SIAM को उम्मीद है कि पॉजिटिव इकोनॉमिक माहौल, बेहतर माॅनसून और आने वाले फेस्टिवल सीजन से ऑटो इंडस्ट्री की रफ्तार बढ़ेगी.

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में, इंडस्ट्री वॉल्यूम 2.6% बढ़कर जुलाई में अब तक की सबसे ज्यादा सेल 3.5 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई है. SUV की बिक्री ने कुल सेल में बड़ा योगदान दिया है. SIAM के डेटा में दिखता है कि पैसेंजर कारों के डिस्पैच में जुलाई के दौरान गिरावट आई है.

वहीं, थ्री-व्हीलर सेल 79% की भारी बढ़ोतरी के साथ 56,034 यूनिट्स पर पहुंच गई है, जो जुलाई महीने में दूसरा सबसे ऊंचा स्तर है. इससे पहले 2018-19 में रिकॉर्ड स्तर रहा था.