Bharat tv live

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हुई कोरोना संक्रमित, कांग्रेस के कुछ अन्य नेता भी हुए संक्रमित

 | 
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हुई कोरोना संक्रमित, कांग्रेस के कुछ अन्य नेता भी हुए संक्रमित

कोरोना संक्रमण का देशभर में कहर जारी है. रोजाना सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोनावायरस संक्रमित हो गई हैं. ऐसे में उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उनमें हल्का बुखार और कुछ अन्य लक्षण विकसित हुए हैं. ऐसे में उन्हें आवश्यक चिकित्सा दी जा रही है. वो फिलहाल आइसोलेशन में हैं. कांग्रेस नेता ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने की तारीख वही रहेगी. ईडी ने सोनिया को 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल पहले से ही कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

बता दें कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,712 नए मामले सामने आए हैं. जबकि बीते 24 घंटे में 2,584 लोग स्वस्थ हुए हैं. देश में अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,26,20,394 हो गई है. वहीं भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 19,509 है. एक्टिव मामलों की दर 0.05 प्रतिशत है. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.74 प्रतिशत है. इसके अलावा दैनिक एक्टिव मामलों की दर 0.84 प्रतिशत है.