Bharat tv live

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पुलिस ने अवैध कोयला खनन करते एक युवक को 7 बाइक के साथ किया गिरफ्तार

 | 
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पुलिस ने अवैध कोयला खनन करते एक युवक को 7 बाइक के साथ किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में अवैध कोयला खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई से कोल माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं अब अवैध कोयला खनन व परिवहन को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध कोयला खनन करते एक युवक को 7 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है।

थाना प्रभारी रोबिनसन गुड़िया ने बताया कि कई दिनों से खनिज कोयले के अवैध उत्खनन व परिवहन के संबंध में सूचना मिल रही थी। 25 व 26 अप्रैल की रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग परसोड़ी कला चंदनई नदी के किनारे से अवैध कोयला का उत्खनन कर भंडारण किया है तथा बाइक में लोड कर परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दबिश दी। इस दौरान मौके से मोटरसाइकिल चालक तथा श्रमिक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। लेकिन एक आरोपी भोले रजवाड़े उम्र 28 वर्ष परसोड़ी कला निवासी को पुलिस ने पकड़ा लिया। साथ ही मौके से 7 बाइक में से दो बाइक में कोयला लदा हुआ सभी बाइकों को जब्त किया गया।