Bharat tv live

महिला टीचर ने स्कूल के प्रिंसिपल पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, संबंध बनाने के लिए प्रिंसिपल डालते हैं दबाव

 | 
 महिला टीचर ने स्कूल के प्रिंसिपल पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप,  संबंध बनाने के लिए प्रिंसिपल डालते हैं दबाव

चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के गांव सांखू के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की थर्ड ग्रेड महिला टीचर ने स्कूल के प्रिंसिपल पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. उसने कहा कि संबंध बनाने के लिए प्रिंसिपल दबाव डालते हैं.

महिला टीचर ने हमीरवास थाने में चार घंटे तक बैठाए रखने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता बुधवार को चूरू एसपी ऑफिस पहुंची. महिला टीचर ने एसपी को परिवाद पेश कर न्याय की गुहार लगाई है.

महिला टीचर ने बताया कि वह सांखू के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में वर्ष 2016 से थर्ड ग्रेड टीचर के पद पर कार्यरत है. उसके पति का निधन हो चुका है और परिवार में रिश्तेदार नहीं होने के चलते प्रिंसिपल सुमेर सांगवान उस पर संबंध बनाने का दबाब बनाते हुए प्रताड़ित कर रहा है. प्रिंसिपल उसकी तरफ अश्लील इशारे करता है. डीईओ माध्यमिक ने उसे एक महीने के लिए कार्य व्यवस्था के तहत दूसरी स्कूल में लगाया था. वह 13 मार्च को वापस सांखू की स्कूल में पहुंची और क्लास में पढ़ाने लगी. इसी दौरान प्रिंसिपल ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के जरिए उसे अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत की. समर्पण नहीं करने पर प्रताड़ित करने की धमकी दी.

इसके बाद वह हमीरवास थाने पहुंची. जहां एसएचओ ने उसे चार घंटे बैठाए रखा, जबकि किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. इसके बाद वह एसपी ऑफिस पहुंची. उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. महिला टीचर ने बताया कि इससे पहले वह कलेक्टर, मुख्यमंत्री पोर्टल और माध्यमिक शिक्षा निदेशक, बीकानेर को भी लिखित रूप से शिकायत कर चुकी है, लेकिन उसे अभी तक न्याय नहीं मिला. वहीं, इस मामले में हमीरवास सीआई राधेश्याम थालोड़ ने बताया कि महिला टीचर रूटीन में आई थी.

उसके शिकायत करने के बाद पुलिस अधिकारियों से भी बात की गई है. वहीं, बुधवार देर शाम एसपी के निर्देश पर स्कूल प्रिंसिपल सुमेर सांगवान और स्टाफ के दो लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज करने के निर्देश मिले हैं.