Bharat tv live

नाबालिग किशोरी ने दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में काम करने वाले एक अधिकारी पर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप

 | 
 नाबालिग किशोरी ने दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में काम करने वाले एक अधिकारी पर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली में उस वक्त बेहद शर्मनाक हालात पैदा हो गये, जब एक नाबालिग किशोरी ने दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में काम करने वाले एक अधिकारी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

पीड़िता के साथ हुई इस अमानवीय घटना की जानकारी कथिततौर पर आरोपी अधिकारी की पत्नी को भी थी लेकिन उसने पीड़िता को बचाने की बजाय आरोपी पति के गुनाह पर पर्दा डालती रहीं।

समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के अनुसार दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी ने कथिततौर से अपने मित्र की 14 साल की नाबालिग बेटी के साथ कई महीनों तक बलात्कार जैसा अमानवीय और निंदनीय वारदात को अंजाम दिया।

दिल्ली पुलिस ने मामले में शिकायत मिलने के बाद आरोपी अधिकारी के खिलाफ बाल शोषण का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के साथ पॉक्सो अधिनियम में केस दर्ज किया है।

इस पूरे मामले में सबसे दुखद और चौंकाने वाला तथ्य यह है कि आरोपी अधिकारी की पत्नी भी बच्ची के साथ हो रहे इस कुकृत्य से वाकिफ थी लेकिन बावजूद विरोध दर्ज कराने और पीड़िता की रक्षा करने की बजाय वो रेपकांड में कथित तौर पर अपने पति की मदद करती रहीं।

सूचना के अनुसार पीड़ित लड़की बारहवीं कक्षा की छात्रा है। जिसके पिता की मृत्यु साल में हो गई थी। उसके बाद आरोपी अधिकारी उसकी शिक्षा और परवरिश के लिए अपने घर पर लाया था।

पीड़िता के अनुसार आरोपी अफसर, जो उसके पिता के मित्र थे। उसने साल 2020 से 2021 के बीच उसके साथ कई बार बलात्कार किया। आरोप है कि इस कुकृत्य के कारण जब किशोरी गर्भवती हो गई तो आरोपी ने इस बारे में अपनी पत्नी को बताया। उसके बाद अफसर की पत्नी ने मामले पर पर्दा डालने के लिए नाबालिग लड़की को गर्भपात के लिए दबाव बनाने लगीं।

उसके बाद आरोपी अफसर की पत्नी ने कथित तौर पर अपने बेटे को गर्भ खत्म करने के लिए दवा लाने के लिए कहा और फिर घर पर ही उसका गर्भपात करा दिया।