Bharat tv live

माँ, बेटे और माँ के आशिक तीनो ने मिलकर आपस में साजिश रच दिया खतरनाक अंजाम

 | 
 माँ, बेटे और माँ के आशिक तीनो ने मिलकर आपस में साजिश रच दिया खतरनाक अंजाम  

shocking murder case: पुलिस ने एक हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा किया हैं। मामला एक शख्स के मर्डर से जुड़ा हैं। हैरानी की बात यह हैं की मर्डर करने में कोई और नहीं बल्कि उसकी बीवी और बेटा दोनों शामिल थे।

पुलिस ने दोनों आरोपी को हिरासत में ले लिया हैं। मामले का खुलासा तब हुआ, जब आरोपी पत्नी अपने पति का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर रही थी। पूरी घटना राजस्थान के भरतपुर की हैं।

उद्योग नगर थाना प्रभारी महेंद्र राठी ने बताया की मरने वाला शख्स नाथूराम था। नाथूराम की पत्नी रनिया का अवैध सम्बन्ध गाँव में ही रहने वाली उसकी बहन के देवर से था, लेकिन इस अवैध संबंधो में उसका पति रोड़ा बन रहा था। जबकि नाथूराम के बेटे दीपक को अपने बाप की जमीन-जायजाद पाने की इच्छा थी। इस तरह पत्नी और बेटे दोनों के पास नाथूराम की हत्या के लिए अपनी-अपनी वजहें थी।

पुलिस के मुताबिक़ माँ, बेटे और माँ के आशिक तीनो ने मिलकर आपस में साजिश रचा और फिर नाथूराम का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद नाथू की पत्नी रनिया उसके शव का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर रही थी लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो इस हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मृतक के बेटे दीपक और पत्नी रनिया और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया हैं।