Shahjahnpur News: एसओजी व थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की गयी स्कूटी व मोबाईल फोन सहित 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
संवाददाता - कमल रावत
शाहजहांपुर : पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में घटित हो रही दो पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं की रोकथाम व वाहन चोरी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन एवं बी0एस0वीर कुमार क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना सदर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली।
प्रभारी निरीक्षक, थाना सदर बाजार, जनपद शाहजहाँपुर के नेतृत्व में थाना सदर बाजार पुलिस व एस.ओ.जी. टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रिंग रोड रेलवे फाटक शाहबाजनगर के पास दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले 03 नफर अभियुक्तगणों 1. शिवम पुत्र रामसिह राजपूत उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मो0 तलैया नगला थाना कमाल गंज जनपद फरुखाबाद हाल पता एल 238 शास्त्री नगर थाना सराय रोहिल्ला नई दिल्ली 2. लक्ष्य पुत्र राजू बजाज उम्र करीब 18 वर्ष निवासी दिनरा मिर्जापुर धनैटा फाटक थाना मीरगंज बरेली हाल पता किराये का मकान डी24 शास्त्री नगर सेकेन्ड फ्लोर गली नं0 2 थाना सराय रोहिल्ला नई दिल्ली 3. रिंकू पुत्र प्रकाश उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम सिरकी दम्मू थाना सहसवान जनपद बदायूं हाल पता एल2 शास्त्रीनगर थाना सराय रोहिल्ला नई दिल्ली को चोरी की तीन स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण 1. शिवम 2. लक्ष्य 3. रिंकू उपरोक्त के विरूद्ध थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 107/24 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व 411 भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण 1. शिवम 2. लक्ष्य 3. रिंकू उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त तीनो स्कूटी सवार व्यक्तियो से उक्त तीनो स्कूटी के बारे मे कडाई से पूछताछ की गयी तो उक्त तीनो स्कूटी सवार व्यक्तियो ने एक स्वर मे बताया की यह हम तीनो व्यक्तियो ने मिल कर शास्त्रीनगर थाना सराय रोहिल्ला नई दिल्ली से चोरी की है जिसमे एक स्कूटी हम लोगो ने करीब 03 माह पहले चोरी की थी तथा और दो स्कूटी दिनांक 11/02/2024 चोरी की है जिन्हे हम तीनो लोग तीनो स्कूटीयो को लेकर शाहजहापुर आ रहे थे कि आप लोगो ने हम को पकड लिया गलती हो गयी माफ कर दो ।