Bharat tv live

UP News: "मेरठ में 7 महीने की गर्भवती पत्नी की चाकू और ब्लेड से पति ने की हत्या"

 | 
Meerut Crime

UP News: मेरठ जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। एक पति ने अपनी 7 महीने की गर्भवती पत्नी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति ने खुद पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर कहा, “मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है, डेड बॉडी घर में पड़ी है, आकर उठा लो।” पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मृतका की पहचान नाजिया (25 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी पति शादाब ने पहले चाकू से पत्नी पर कई वार किए और फिर ब्लेड से भी हमला किया। हत्या के बाद शादाब ने खुद थाने फोन कर कहा, "मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है, आकर देख लो।" पति-पत्नी के बीच अक्सर घरेलू विवाद होता था। कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया कि शादाब को पत्नी के चरित्र पर शक थ मृतका सात माह की गर्भवती थी, जिससे यह घटना और भी क्रूर और शर्मनाक बन जाती है। सूचना मिलते ही गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस हत्या के पीछे की वजहों की गहराई से जांच कर रही है।