दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन को ED ने आज शाम को गिरफ्तार किया। यह कार्यवाही कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेन-देन के मामले में की गई है। इससे पहले अप्रैल महीने में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की थी। अप्रैल में सत्येंद्र जैन को भ्रष्ट बताते हुए दिल्ली भाजपा के केई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आम आमदी पार्टी सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना दिया और जैन को बर्खास्त करने की मांग की थी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
May 30, 2022, 21:33 IST
