Bharat tv live

इजराइल हमास जंग के बीच दिल्ली पहुंचा 197 भारतीयों का जत्था

 | 
इजराइल हमास जंग के बीच दिल्ली पहुंचा 197 भारतीयों का जत्था

Israel Hamas War: इजराइल हमास जंग के बीच 197 भारतीय नागरिकों का एक और जत्था दिल्ली पहुंच गया है. यह जत्था शनिवार को एक स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था. बता दें कि 'ऑपरेशन अजय' के जरिए इन लोगों को इजराइल से बाहर निकाला जा रहा है.

बता दें कि इजराइल में करीब 18000 भारतीय रहते हैं. इससे पहले भी गुरुवार और शुक्रवार को इजराइल से नागरिकों की वतन वापसी हुई थी. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर उन भारतीयों को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे थे. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा था कि 'ऑपरेशन अजय' लगातार आगे बढ़ रहा है. 197 और यात्री भारत वापस आ रहे हैं. 'ऑपरेशन अजय' की शुरुआत 12 अक्टूबर से की गई थी.

600 से ज्यादा भारतीयों नागरिकों की वापसी

197 भारतीय नागरिकों का यह जत्था स्थानीय समय के मुताबिक करीब 5.40 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8.10 बजे) वहां से रवाना हुआ. भारतीय दूतावास ने कहा था कि शनिवार को बेन गुरियन हवाई अड्डे से दो विशेष उड़ानें संचालित होंगी. दूसरी फ्लाइट के सुबह तक पहुंचने की उम्मीद है. इसमें करीब 300 से अधिक भारतीय सवार हो सकते हैं.

274 भारतीयों नागरिकों को लेकर चौथी फ्लाइट तेल अवीव से रवाना

बता दें कि इजराइल से पहली स्पेशल फ्लाइट गुरुवार को 212 लोगों को लेकर रवाना हुई थी. 235 भारतीय नागरिकों का दूसरा जत्था ने शुक्रवार देर रात उड़ान भरी थी. अब तक 600 से ज्यादा भारतीयों की वापसी हो चुकी है.

इजराइल-हमास के बीच  पिछले 8 दिनों से जारी है जंग

बता दें कि इजराइल और हमास के बीच पिछले आठ दिनों से जंगा जारी है. हमास के हमले में इजराइल में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि इजराइल की जवाबी कार्रवाई में गाजा में कम से कम 1900 लोग मारे गए हैं.