भारत में कोरोना के 322 नए केस, कर्नाटक में 128, जानें दिल्ली के हालात
Coronavirus Update: भारत में एक बार फिर से कोरोना ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. इसके साथ ही जेएन1 (JN1) वेरिएंट को लेकर केंद्र सरकार और ज्यादा सतर्क हो गई है. JN1 एक ओमिक्रॉन सबवेरिएंट है.
भारत में शनिवार (23 दिसंबर) को कोविड-19 के 752 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. वहीं, देश में आज कोरोना के कुल 322 नए केस दर्ज किए गए हैं. इनमें केरल 128 कर्नाटक 96 और महाराष्ट्र 35 केस के साथ तीसरे नंबर पर दिल्ली में 16 नए केस सामने आए हैं. वहीं, केरल में कोरोना से एक मौत भी रिपोर्ट की गई है. कोरोना के कुल मामले 3742 हो गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में अभी तक कोरोना के 10 एक्टिव केस हैं. गाजियाबाद में 3,प्रयागराज में एक केस, संभल में 2 और लखनऊ,गौतमबुद्ध नगर बुलंदशहर में कोविड के एक-एक एक्टिव केस है अलर्ट जारी.
कोविड मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कहीं भी मरीज मिलने पर उसे तत्काल पोर्टल पर अपडेट किया जाए. मुहल्ला कमेटी को सक्रिय करने के निर्देश जारी किए गए हैं. कोविड के दौरान प्रदेश भर में करीब 80 हजार मोहल्ला कमेटियां बनाई गई हैं. इन कमेटी को नए सिरे से सक्रिय करने के निर्देश जारी किए गए.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कोरोना का नया वेरिएंट जेएन.1 भारत सहित दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़ने का कारण बन रहा है. संक्रमणों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य को अलर्ट रहने की सलाह दी है. भारत SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने पुष्टि की है कि नए वेरिएंट के लिए वैक्सीन की किसी अतिरिक्त खुराक की जरूरत नहीं है.