सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बोले यूपी के विकास को नया आयाम देगी इच्छाशक्ति
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी और उप-मुख्यमंत्री @kpmaurya1 जी व @brajeshpathakup जी से प्रदेश में चल रही जनकल्याण व सुशासन की विकासयात्रा पर चर्चा हुई।
— Amit Shah (@AmitShah) April 11, 2022
मुझे विश्वास है कि पीएम @narendramodi जी के नेतृत्व में आप सभी यूपी को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाएँगे। pic.twitter.com/VhuoNI8AB2
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और राज्य के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने सोमवार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने यूपी के नेताओं को विकास का संदेश दिया. एक ट्वीट कर पीएम ने कहा, ''उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक से भेंट हुई. इस दौरान इनसे राज्य की प्रगति को लेकर अनेक विषयों पर चर्चा हुई. जनहित और देशहित के प्रति इनकी दृढ़ इच्छाशक्ति राज्य के विकास को एक नया आयाम देगी.''
गृहमंत्री से भी मिले सीएम
सीएम योगी ने इसके बाद दोनों डिप्टी सीएम के साथ गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. खबर ये भी है कि सीएम योगी को बीजेपी संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया जा सकता है. राज्य में लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सीएम योगी का कद काफी बढ़ गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी एवं उप मुख्यमंत्री @kpmaurya1 जी और @brajeshpathakup जी से भेंट हुई। इस दौरान इनसे राज्य की प्रगति को लेकर अनेक विषयों पर चर्चा हुई। जनहित और देशहित के प्रति इनकी दृढ़ इच्छाशक्ति राज्य के विकास को एक नया आयाम देगी। pic.twitter.com/GwNTz7fRCP
— Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2022
गृहमंत्री ने क्या कहा
इस मुलाकात के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ''उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक से प्रदेश में चल रही जनकल्याण व सुशासन की विकासयात्रा पर चर्चा हुई. मुझे विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आप सभी यूपी को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी और उप-मुख्यमंत्री @kpmaurya1 जी व @brajeshpathakup जी से प्रदेश में चल रही जनकल्याण व सुशासन की विकासयात्रा पर चर्चा हुई।
— Amit Shah (@AmitShah) April 11, 2022
मुझे विश्वास है कि पीएम @narendramodi जी के नेतृत्व में आप सभी यूपी को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाएँगे। pic.twitter.com/VhuoNI8AB2
राष्ट्रपति से भी की थी मुलाकात
बता दें कि कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उनके साथ यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.
सीएम ने क्या कहा
पीएम से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने कहा कि, ''नए भारत' के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका पाथेय प्राप्त किया. आपका मार्गदर्शन सदैव ही एक सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है. अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए हार्दिक धन्यवाद.