Agnipath Protests : रेल मंत्री ने युवाओं से की हिंसक प्रदर्शन न करने अपील, जानिए पूरा मामला

केंद्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' के विरोध में युवा सड़क पर उतर आए हैं। देश के कई राज्यों में इसका विरोध किया जा रहा है। हिंसक प्रदर्शन करते हुए युवाओं ने कई ट्रेनें फूंक दीं। ट्रेन के कई कोचों में आग लगा दी। साथ ही रेलवे संपत्ति को भारी क्षति पहुंचाई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को युवाओं से हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल न होने की अपील की। उन्होंने युवाओं से कहा कि रेलवे की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं। रेलवे देश की संपत्ति है।
'अग्निपथ योजना' को लेकर हो रहे भारी विरोध के बीच मोदी सरकार ने इसमें एक बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, सरकार ने इस योजना के तहत सेना में भर्ती की अधिकतम उम्र सीमा को पहले वर्ष 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया है। मोदी सरकार ने 2 दिन पहले ही सेना में भर्ती के लिए इस योजना का ऐलान किया था, लेकिन देश के युवा इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए और देश के करीब 8-10 राज्यों में इस योजना के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन होने लगे।
बिहार के नालंदा में स्थित इस्लामपुर रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रवी छात्रों ने स्टेशन पर खड़ी मगध एक्सप्रेस के चार कोचों में आग लगा दी है l इस दौरान उपद्रवियों ने ट्रेनों में पथराव भी किया है l इसलिए स्टेशन के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है l युवाओं के प्रदर्शन के चलते अबतक 200 से ज्यादा ट्रेनें बाधित हो चुकी हैं और 35 ट्रेनें कैंसल हुई हैं l वहीं, 13 को कम दूरी पर ही खत्म कर दिया गया है l
सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तन करते हुए थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी अग्निपथ योजना की शुरुआत मंगलवार को की थी। इस योजना के तहत एक तरह से कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर 4 साल के लिए की जाएगी। इस योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे।