Budget 2022: PM मोदी कल बजट पर आयोजित वेबिनार को करेंगे संबोधित, 16 मंत्रालयों और राज्य सरकारों के प्रतिनिधि भी करेंगे शिरकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट 2022-23 में ग्रोथ को गति देने के तरीकों पर मंगलवार को आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करेंगे.
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री 'वृद्धि को वित्तपोषण और आकांक्षावान अर्थव्यवस्था' विषय पर आयोजित इस वेबिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. इसमें केंद्र सरकार के 16 मंत्रालयों के अलावा नीति आयोग, क्षमता निर्माण आयोग और राज्य सरकारों के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे. यह वेबिनार वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में की गई घोषणाओं पर आयोजित किए जा रहे विभिन्न आयोजनों का एक हिस्सा है.
इस वेबिनार के जरिये अलग-अलग क्षेत्रों के लिए घोषित कदमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कारगर रणनीति की पहचान और बजट घोषणाओं पर सार्वजनिक-निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा.
इस सीरिज के हिस्से के रूप में वित्त मंत्रालय द्वारा 8 मार्च को 'Financing for growth and aspirational economy' शीर्षक के साथ बजट के बाद वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है.
वेबिनार में इनकी भी होगी भागीदारी
इसमें आरबीआई (RBI), सेबी (Sebi), आईएफएससीए (IFSCA), आईआरडीएआई (IRDAI), नाबार्ड (NABARD), गिफ्ट सिटी (Gift City), उद्योग संघों (Industrial Associations) और विषय विशेषज्ञ/निवेशक समुदाय जैसे नियामकों की भागीदारी भी शामिल होगी.
वेबिनार में इन थीम पर 5 अहम सेशन होंगे
वेबिनार में बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण के विषयों पर पांच ब्रेकअवे सत्र होंगे- उच्च रोजगार क्षमता वाले वित्तीय क्षेत्र, बुनियादी ढांचे के समर्थक बनाना, बैंकिंग और वित्त के लिए डिजिटल अवसर को नेविगेट करना, जलवायु और सस्टेनेबल फाइनेंस और सनराइज सेक्टर्स का वित्तपोषण.
वेबिनार के माध्यम से, वित्त मंत्रालय गति को तेज करने और विषयों के एजेंडे को प्राप्त करने के तरीकों पर मूल्यवान इनपुट प्राप्त करना चाहता है. हितधारकों की विशेषज्ञता और अनुभव का लाभ उठाकर, विकास सुधारों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एक कार्य योजना को उत्प्रेरित किया जाएगा.
केंद्रीय बजट 2022 ने विकास और रोजगार सृजन के प्रमुख चालकों में से एक के रूप में विनिर्माण के साथ भारत@100 के लिए एक रोडमैप निर्धारित किया है. पिछले हफ्ते पीएम मोदी 'मेक इन इंडिया' फॉर द वर्ल्ड पर DPIIT वेबिनार को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा, इस साल के बजट में आत्मानिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के लिए गए फैसले हमारे उद्योग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मेक इन इंडिया भारत की जरूरत है और साथ ही हमें दुनिया को अपनी क्षमता दिखाने का मौका भी देता है.
प्रौद्योगिकी-सक्षम विकास पर बजट-पश्चात एक वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार के आम बजट में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए जो प्रावधान किए गए हैं, वो बहुत महत्वपूर्ण हैं और इनका तेजी से क्रियान्वयन बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी सिर्फ एक अलग क्षेत्र नहीं है, क्योंकि ये डिजिटल अर्थव्यवस्था से जुड़ा और आधुनिक प्रौद्योगिकी पर आधारित है.