Bharat tv live

बाल दिवस पर पिकनिक मनाने जा रहे थे बच्चे, एक स्कूली बस पलट गई

 | 
बाल दिवस पर पिकनिक मनाने जा रहे थे बच्चे, एक स्कूली बस पलट गई 

बाल दिवस के मौके पर सोमवार को उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां सितारगंज में एक स्कूली बस पलट गई। इस घटना में 2 बच्चों के मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे। पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त बस में 51 बच्चे सवार थे।

जानकारी के मुताबिक बाल दिवस के दिन बच्चे पिकनिक मनाने निकले थे। नानकमत्ता से लौटते वक्त उसकी एक ट्रक से टक्कर हो गई। जिस वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में एक छात्रा और शिक्षिका की मौत हो गई, जिनकी पहचान ज्योत्सना और लता गंगवार के रूप में हुई। घटना में 20 से 25 बच्चे घायल बताए जा रहे, जिनको नजदीकी अस्तपाल में भर्ती करवाया गया। वहां पर कुछ छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जब बस पलटी, तो बच्चे तेज-तेज से चिल्लाने लगे। जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंचे और बच्चों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। कुछ ही देर में पुलिस ने भी वहां पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के आगे वाले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बाद में क्रेन की मदद से उसे किनारे करवाया गया।

CM ने कही ये बात

घटना पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा कि नयागांव भट्टे (सितारगंज) में वेदराम स्कूल, किच्छा की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे में 2 लोगों के निधन एवं कई छात्राओं के घायल होने की अत्यंत पीड़ादायक सूचना मिली है। प्रशासन द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है।