Bharat tv live

China Plane Crash: विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक, तो चीन के राजदूत ने कही ये बात

 | 
China Plane Crash: विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक, तो चीन के राजदूत ने कही ये बात

चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का एक हवाई जहाज गुआंग्शी के पहाड़ी इलाके में हादसे का शिकार हो गया. कुनमिंग से ग्वांगझू जा रहे इस फ्लाइट में 132 यात्री सवार थे.

चीन में विमान हादसे के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है. उन्होंने विमान दुर्घटना पर यात्रियों के लिए प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति जताई. जिसके बाद चीनी राजदूत ने चीन में विमान दुर्घटना के बाद प्रार्थना के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. भारत में चीनी राजदूत सुन वेइडॉन्ग ने सोमवार को चीन के गुआंग्शी में यात्री विमान दुर्घटना पर प्रार्थना और सहानुभूति व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का एक हवाई जहाज गुआंग्शी के पहाड़ी इलाके में हादसे का शिकार हो गया. कुनमिंग से ग्वांगझू जा रहे इस फ्लाइट में 132 पैसेंजर सवार थे.

पीएम मोदी ने विमान हादसे पर जताया शोक

भारत में चीनी राजदूत सुन वेइडॉन्ग ने ट्विटर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय मित्रों को आपकी प्रार्थना और हवाई दुर्घटना में नुकसान के लिए सहानुभूति के लिए धन्यवाद. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सभी खोज और बचाव प्रयासों और उसके बाद के उचित प्रक्रिया के आदेश दिए हैं. उन्होंने पीड़ितों के लिए शोक और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है. पीएम मोदी ने चीन में हुए यात्री विमान हादसे पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, "चीन के गुआंग्शी में 132 यात्रियों के साथ यात्री उड़ान एमयू5735 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकर गहरा सदमा और दुख पहुंचा. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं दुर्घटना में मारे गए लोगों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं."

विमान में 132 यात्री सवार थे

स्पुतनिक ने चाइना सेंट्रल टेलीविजन के हवाले से बताया था कि 132 यात्रियों के साथ एक चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का विमान सोमवार को दक्षिण चीन के गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना के बाद जंगल में आग लग गई. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक बोइंग विमान ने दक्षिण पश्चिम युन्नान प्रांत के कुनमिंग चांगशुई एयरपोर्ट से दोपहर करीब 1.15 बजे उड़ान भरी थी. रूसी समाचार एजेंसी ने बताया कि खोज और बचाव अभियान जारी है.