Bharat tv live

लाइट्स से जगमगाए शक्तिपीठ 24 घंटे खुला रहेगा चिंतपूर्णी मंदिर

 | 
लाइट्स से जगमगाए शक्तिपीठ 24 घंटे खुला रहेगा चिंतपूर्णी मंदिर

अश्विन नवरात्र मेले के लिए शक्तिपीठों को रंग-बिरंगे फूलों और लाइट्स से सजाया गया है। नवरात्र के दौरान मंदिरों में मईया की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। नवरात्र मेले में चिंतपूर्णी मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। चिंतपूर्णी मंदिर के बिरादरी सभा के प्रधान रविंद्र छिंदा ने बताया कि मंदिर सुबह चार से लेकर रात 11 बजे तक खुला रहेगा। श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे पर मंदिर बंद का समय बढ़ाया भी जा सकता है। श्रीनयना देवी मंदिर रात 12 से दो बजे तक बंद किया जाएगा। इन दो घंटों में मां का स्नान और श्रृंगार के बाद चार आरतियां की जाएंगी। नयनादेवी मंदिर के पुजारी तरुणेश शर्मा ने बताया कि मंदिर में दोपहर 12 से साढ़े 12 बजे और शाम को मां को विशेष भोग लगाए जाएंगे। वहीं, ज्वालाजी मंदिर सुबह पांच बजे खुलेगा और रात दस बजे बंद होगा।

कि नवरात्र में ज्वाला मां की सुबह पांच बजे से बजे तक बजे स्नान व श्रृंगार के बाद आरती होगी। उधर, चामुंडा देवी मंदिर में नवरात्र के दौरान मां को विशेष भोग लगाए जाएंगे। मंदिर के पुजारी ओम व्यास ने बताया कि नवरात्र में मंदिर सुबह पांच बजे खुलेगा और रात को दस बजे तक बंद होगा। वहीं, बज्रेश्वरी मंदिर सुबह तीन से रात दस बजे तक खुला रहेगा। पुजारी राम प्रसाद ने बताया कि सुबह चार बजे, दोपहर को 12 बजे और शाम सात बजे मां की आरती की जाएगी। वहीं, मेलों के चलते शक्तिपीठों में धारा-144 लागू रहेगी। इस दौरान नारियल चढ़ाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।