Bharat tv live

Corona Cases In India: देश में कोरोना संक्रमण के 4362 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 66 मरीजों की हुई मौत

 | 
Corona Cases In India: देश में कोरोना संक्रमण के 4362 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 66 मरीजों की हुई मौत 

देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब काफी कम हो गए हैं. तीसरी लहर के आने से बिगड़ी स्थिति में भी सुधार देखने को मिल रहा है. देशभर से आज संक्रमण के 4,362 नए मामले  सामने आए हैं.

जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 66 मरीजों की मौत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज  घटकर 54 हजार रह गए हैं.

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान 66 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 5,15,102 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज (Active Cases In India) घटकर 54,118 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है. मिनिस्ट्री ने बताया कि रविवार को भारत में संक्रमण से 9620 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 4,23,98,095 हो गई है.