इस स्कूल में फूटा कोरोना बम एक साथ 38 छात्र मिले संक्रमित
Updated: Jul 18, 2022, 20:10 IST
| महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोविड से संक्रमित मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच नागपुर के जैताला के एक प्राइवेट स्कूल के 38 छात्रों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद लोगों में चिंता बढ़ गई है।
दरअसल खबर यह है कि इन छात्रों की कोविड रिपोर्ट 17 जुलाई को पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,186 नए केस मिले। वहीं इस महामारी से 3 लोगों की जान गई। हालांकि राहत की बात है कि 2,179 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं।
राज्य में कोविड संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 80,19,391 पहुंच गई है। जबकि कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 48 हजार 26 पहुंच गया है।