Bharat tv live

27 जून को देश के हर विधानसभा क्षेत्र में ‘अग्निपथ’ योजना को वापस लेने की मांग करते हुए, कांग्रेस करेगी ‘सत्याग्रह’

 | 
 27 जून को देश के हर विधानसभा क्षेत्र में ‘अग्निपथ’ योजना को वापस लेने की मांग करते हुए, कांग्रेस करेगी ‘सत्याग्रह’ 

सरकार की अग्निपथ योजना पर देश में विपक्ष और सड़कों पर युवा प्रदर्शन के बीच अब कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में सत्याग्रह के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस ‘अग्निपथ’ योजना को वापस लेने की मांग करते हुए 27 जून को देश के हर विधानसभा क्षेत्र में ‘सत्याग्रह’ करेगी।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को कहा, ‘‘सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि युवाओं के इस सबसे बड़े मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया जाए। हमारे नेताओं ने कुछ दिन पहले ‘अग्निपथ’ के खिलाफ प्रदर्शन भी किया और सांसदों ने मार्च निकाला था।’’

उन्होंने बताया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने फैसला किया है कि इस महीने की 27 तारीख को पूरे देश में प्रदर्शन होगा। ‘अग्निपथ’ को वापस लेने की मांग करते हुए सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ‘सत्याग्रह’ किया जाएगा। वेणुगोपाल ने इस योजना को ‘युवा विरोधी’ करार देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इसके खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा।