पटना जिले में डेंगू ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड 24 घंटे में मिले 406 नये मरीज
पटना जिले में डेंगू प्रतिदिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है.
बीते 10 दिन से जिले में हर रोज औसतन 250 से 300 से अधिक नये मरीज मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में जिले में 406 नये मरीज मिले हैं. जो अब तक का रिकॉर्ड है. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच में 145, आइजीआइएमएस 52 एनएमसीएच में 43 कुल 240 मरीज इन तीनों अस्पतालों के द्वारा किये गये जांच में पाये गये हैं. इसके अलावा 166 मरीज जिले के पीएचसी, अनुमंडलीय अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में मिले हैं.
24 घंटे में कुल 406 नए मरीज
पटना जिले में पिछले 24 घंटे में कुल 406 नए मरीज हैं.अब तक का यह रिकॉर्ड मरीज हैं, इससे पहले इस सीजन में एक दिन पूर्व 12 अक्तूबर को सबसे अधिक 378 मरीज चिह्नित किये गये थे. इसके साथ ही पटना जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 2528 पहुंच गया है.
शहर में अधिक मिल रहे मरीज
देहात के मुकाबले शहर में डेंगू का डंक ज्यादा लोगों को लग रहा है. अकेले पटना शहर में 282 लोगों को डेंगू हुआ है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 124 नए मरीज पाये गये हैं. 24 घंटे के अंदर 38 नये मरीजों को संबंधित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक अलग-अलग करीब 427 इलाकों व घरों में डेंगू का लार्वा मिला है. वहीं जिस रफ्तार से डेंगू के मरीज मिल रहे हैं वह बेहद खतरनाक है.
फॉगिंग का दावा कर रही नगर निगम
पटना नगर निगम की ओर से प्रतिदिन फॉगिंग करने का दावा किया जा रहा है. लेकिन इस दावे का असर शहर में कहीं देखने को नहीं मिल रहा है. नगर निगम की ओर से कुछ क्षेत्रों में फॉगिंग देखि जा रही है. लेकिन, अभी भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर डेंगू का प्रकोप रहने के बावजूद फॉगिंग नहीं हो रहा है. यही कारण है की डेंगू का प्रकोप रुकने के बदले बढ़ता ही जा रहा है.