कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद का 1 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया है। मारा गया आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था। मारे गए आतंकी के पास से राइफल, एक पिस्टल, ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद हुए हैं। वहीं, इस मुठभेड़ में सेना के एक जवान और दो आम नागरिक भी घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को ओपी कुजवुलर गांव में आतंकी के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। इस दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबोलों पर फायरिंग शुरू कर दी जबाव में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की और आतंकी को मार गिराया।
हालांकि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के एक अधिकारी को भी गोली लगी है। घायल अधिकारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा दो आम नागरिकों को भी गोली के छर्रे लगे हैं।