दिल्ली में कांग्रेस के दफ्तर में लगी आग, काबू पाया गया

दिल्ली में कांग्रेस के दफ्तर में आज शाम आग लग गई. करीब सात बजे लगी आग पर काबू पा लिया गया है. एसी में बिजली की खराबी आ गई जिससे आग लग गई.
Delhi News: दिल्ली में कांग्रेस के दफ्तर में आज शाम आग लग गई. करीब सात बजे लगी आग पर काबू पा लिया गया है. एसी में बिजली की खराबी आ गई जिससे आग लग गई. कनॉट प्लेस फायर स्टेशन के प्रेम लाल ने बताया कि इसे पूरी तरह से बुझा दिया गया है.
एसी में फॉल्ट से लगी आग
प्रेम लाल ने बताया, “कांग्रेस कार्यालय में आज शाम करीब सात बजे लगी आग पर काबू पा लिया गया है. एसी में इलेक्ट्रिक फॉल्ट आ गई जिससे आग लग गई.” दमकल अधिकारी ने बताया, "आग बुझा दी गई है, ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ है.
"गर्मियों में बढ़ जाती हैं आग लगने की घटनाएं
इससे पहले हाल ही में दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में आग लग गई. यह फैक्ट्री जूता बनाने वाली बताई जा रही है, घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पांच दमकल इंजीनियरों को बुलाया गया. इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.