Bharat tv live

General Bipin Rawat: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने CDS बिपिन रावत को मरणोपरांत किया सम्मानित, बेटियों ने लिया पद्म विभूषण सम्मान

 | 
General Bipin Rawat: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने CDS बिपिन रावत को मरणोपरांत किया सम्मानित, बेटियों ने लिया पद्म विभूषण सम्मान

General Bipin Rawat News: भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रहे दिवंगत जनरल बिपिन रावत को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया.

Padma Vibhushan to General Bipin Rawat: भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रहे दिवंगत जनरल बिपिन रावत को सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया. राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में दिवंगत जनरल की बेटयों कृतिका और तारिणी ने सम्मान लिया.

बता दें बीते साल दिसंबर में तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई एक हेलिकॉप्टर क्रैश में उनका निधन हो गया था. इस हादसे में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिडर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और सजाए गए पायलट ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी निधन हो गया था.

 क्यू दिए जाते हैं यह पुरस्कार?
बता दें पद्म पुरस्कार, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक, तीन श्रेणियों, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री में प्रदान किए जाते हैं. पुरस्कार विभिन्न विषयों / गतिविधियों के क्षेत्रों में दिए जाते हैं. कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा, आदि. 'पद्म विभूषण' असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है.

उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए 'पद्म भूषण' और किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए 'पद्म श्री' दिया जाता है. पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है.

इस साल 128 लोगों को मिले पद्म पुरस्कार
यह पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिए जाते हैं. इस साल राष्ट्रपति ने दो 128 पद्म पुरस्कारों को प्रदान करने की मंजूरी दी है.

इस साल 4 को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 107 को पद्म श्री पुरस्कार दिए गए हैं. पुरस्कार पाने वालों में 34 महिलाएं हैं और इस सूची में विदेशियों/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई की श्रेणी के 10 व्यक्ति और 13 मरणोपरांत पुरस्कार पाने वाले भी शामिल हैं.