Bharat tv live

दिल्ली UP पंजाब समेत कई राज्यों में भारी बारिश के आसार

 | 
दिल्ली UP पंजाब समेत कई राज्यों में भारी बारिश के आसार 

देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश में पिछले 5-6 दिनों से हो रही बारिश ने खेतीबारी से लेकर आम जनजीवन को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में 45 से ज्यादा लोगों की की मौत हो चुकी है।

मंगलवार को भी कई जिलों में जमकर वर्षा हुई। बीते 24 घंटे में राज्य में 37.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बुधवार को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के विभिन्न अंचलों में गरज-चमक के साथ कहीं हल्की या सामान्य और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो हो सकती है। इसके बाद भी अगले दो दिन यानी 13 और 14 अक्तूबर को भी राज्य के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है।

दिल्ली में बारिश जारी

राजधानी दिल्ली में भी मौसम विभाग ने मध्यम से भारी तीव्रता के साथ बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में दिल्ली के आसपास के इलाकों, पानीपत, शामली और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी। दिल्ली में इस महीने अब तक दर्ज की गई वर्षा सामान्य (28 मिलीमीटर) से लगभग चार गुना अधिक और अगस्त में तीन गुना अधिक (41.6 मिलीमीटर) दर्ज की गई।

पंजाब हरियाणा में छाये बादल

मंगलवार को हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में बारिश हुई। चंडीगढ़ के अलावा पंजाब के मोहाली और हरियाणा के पंचकूला में तेज बारिश की खबर है। मौसम विभाग ने पंजाब के कई जिलों में मंगलवार को भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो गया है। इसके साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बन गया है। ऐसे में बादल छाये रह सकते हैं और अगले 48 घंटों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

मूसलाधार बारिश

इसके अलावा दक्षिण, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही पूर्वोत्तर भारत और इसके आसपास के क्षेत्रों में स्थानीय रूप से भारी बारिश  हो सकती है। मध्य भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है और कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है।