Bharat tv live

हिन्दू जागरण मंच एवं संघ कार्यकर्ताओं ने देखी "द कश्मीर फाइल्स" फिल्म

 | 
हिन्दू जागरण मंच एवं संघ कार्यकर्ताओं ने देखी "द कश्मीर फाइल्स" फिल्म

नोएडा - हिन्दू जागरण मंच एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने पूरा हॉल बुक करके "द कश्मीर फाइल्स" मूवी देखी। 
इस दौरान हिन्दू जागरण मंच मेरठ प्रान्त के प्रचार प्रमुख चन्द्रपाल प्रजापति ने कहा कि "द कश्मीर फाइल्स" जैसी फिल्में रोज रोज नहीं बनतीं। शायद पचास वर्षों में या सदी में एक आध बार ऐसा देखने में आये जब कोई फिल्म सिनेमा जगत के लगभग सभी पैमानों और मिथकों को ध्वस्त करते हुए एक जन आंदोलन का रूप ले ले और जनमानस के ह्दय में अमिट छाप छोड़ जाये। लेकिन इस फिल्म के संदर्भ में सबसे जरूरी बात याद रखने वाली यह है कि यह कोई मनोरंजक फिल्म नहीं है। घाटी में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन की दर्दनाक दास्तां कहती यह फिल्म एक आम जन के कयासों से कहीं अधिक स्याह और स्तब्ध कर देने वाली है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के माध्यम जो सच भारत देख-समझ रहा है, उससे लेफ्ट-जेहादी गठजोड़ का नरेटिव ध्वस्त होता दिख रहा है। बात फिल्म तक नहीं रुकी, समाज में भी इस पर जोरदार चर्चा होने लगी।

हिन्दू जागरण मंच मेरठ प्रान्त के भूमि सरंक्षण प्रमुख इन्द्रजीत वर्मा ने कहा कि बॉलीवुड में 100 से 500 करोड़ या इससे अधिक पैसे बटोरने वाली मनोरंजक फिल्मों की तरह इसमें नाच-गाना नहीं है, बल्कि दिल चीर देने वाली सच्चाई का चित्रण है। इसकी अवधि भी करीब पौने तीन घंटे है, जो आजकल की फिल्मों से मेल कम खाती है। नामचीन सितारे नहीं है, जो टिकट खिड़की से फटाफट पैसा बटोरकर देने के लिए जाने जाते हैं।

इस दौरान हिन्दू जागरण मंच मेरठ प्रान्त भूमि सरंक्षण प्रमुख इन्द्रजीत वर्मा, प्रान्त प्रचार प्रमुख चन्द्रपाल प्रजापति, डॉ उपाध्याय, अश्वनी गोयल, आरएसएस से नगर कार्यवाह सचिन सोलंकी, एस पी सिंह, पंकज कुमार, विवेक अग्रवाल, सहित अन्य लोग कार्यकर्ता उपस्थित रहे।