ओडिशा के बालासोर में भारतीय नौसेना ने स्वदेश में विकसित पहली नौसैनिक पोत रोधी मिसाइल का किया सफल परीक्षण

भारतीय नौसेना ने बुधवार को सीकिंग हेलिकॉप्टर से स्वदेश में विकसित पहली नौसैनिक पोत रोधी मिसाइल का सफलतापूर्वण परीक्षण किया। ये परीक्षण ओडिशा के बालासोर में आईटीआर में किया गया है।
परीक्षण को लेकर एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में भारतीय सेना के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। डीआरडीओ के सहयोग से यह परीक्षण किया गया है। नौसेना ने सीकिंग 42बी हेलीकॉप्टर से मिसाइल दागने का एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है।
#IndianNavy in association with @DRDO_India successfully undertook maiden firing of the first indigenously developed Naval #AntiShip Missile from Seaking 42B helo, today #18May 22 at ITR, Balasore.#AatmaNirbharBharat #MaritimeSecurity@DefenceMinIndia @SpokespersonMoD pic.twitter.com/3AA0F3kIsS
— SpokespersonNavy (@indiannavy) May 18, 2022