Bharat tv live

Indian Railways: Holi पर यात्रियों के हित में रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, अब बिना टिकट बुक किए भी कर पाएंगे सफर

 | 
Indian Railways: Holi पर यात्रियों के हित में रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, अब बिना टिकट बुक किए भी कर पाएंगे सफर

नई दिल्ली: होली का महीना शुरू हो गया है। भारत के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक होली के इस त्योहार को रंग से पहचाना जाता है। वहीं, देश के कोने-कोने से लोग अपने काम से छुट्टी लेकर घरों पर जाते हैं। इस दौरान रेलवे से लेकर एयरपोर्ट व सड़कों पर भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हर बार भारतीय रेलवे की ओर से होली के दौरान कुछ स्पेशल किया जाता है, जिससे लोगों की आवाजाही में कोई परेशानी न आ सके। इसी कड़ी में रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। कोरोना महामारी के कारण जहां लोगों को पहले अपनी सीट बुक कराकर ही जाना पड़ता था, अब वहीं, वे सिर्फ जनरल टिकट पर ही सफर कर सकते हैं। 

होली से पहले, भारतीय रेलवे जल्द ही बिना टिकट बुक करके भी लोगों को ट्रेनों में एंट्री देने की प्रकिया दोबारा शुरू करने जा रहा है। कोविड -19 महामारी के दौरान ट्रेनों में अनारक्षित कोचों को बंद कर दिया गया था। अब अनारक्षित कोचों को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया है, जिससे यात्री बिना आरक्षण के भी यात्रा कर सकते हैं, जैसे कि कोरोना महामारी के आने से पहले किया करते थे।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। जिससे यात्रियों को सामान्य ट्रेन का टिकट लेकर भी सफर करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इस सिस्टम के लागू होने के बाद, द्वितीय श्रेणी के डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्री पूर्व-कोरोना दिनों की तरह ही स्टेशन पर पहुंचने के बाद टिकट खरीद सकेंगे। इससे अब अधिक यात्री ट्रेनों से यात्रा कर सकेंगे। 

इस बीच, भारतीय रेलवे ने आज (1 मार्च) से कई ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है जो दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीनों में कोहरे के कारण निलंबित थीं। इससे उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड समेत कई राज्यों के यात्रियों को राहत मिलेगी।