Bharat tv live

अंकिता के हत्यारे को अविलम्ब फांसी हो - इन्द्रजीत वर्मा

 | 
 अंकिता के हत्यारे को अविलम्ब फांसी हो - इन्द्रजीत वर्मा 

ग्रेटर नोएडा / नोएडा -  झारखंड के दुमका में एक मनचले विधर्मी युवक शाहरुख ने 17 साल की बारहवीं की छात्रा अंकिता सिंह को जिंदा जलाने की घटना के विरोध में हिन्दू जागरण गौतमबुद्धनर, ग्रेटर नोएडा और नोएडा इकाई ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रान्त प्रचार प्रमुख चन्द्रपाल प्रजापति, प्रान्त भूमि सरंक्षण प्रमुख इन्द्रजीत वर्मा, प्रान्त बेटी बचाओ प्रमुख सतेन्द्र राघव रहे।        

प्रान्त भूमि सरंक्षण प्रमुख इन्द्रजीत वर्मा ने कहा कि इस कृत्य की हिन्दू जागरण मेरठ प्रांत घोर निंदा करता है। यह कृत्य मानवता को शर्मसार करने वाला है और असहनीय है और पूरा हिन्दू समाज आक्रोशित है। हिन्दू जागरण भारत सरकार से मांग करता है कि अंकिता सिंह को जलाकर मारने वाले मनचले विधर्मी शाहरुख़ को अति शीघ्र फांसी की सजा दिलाई जाय और ऐसा कृत्य करने वालो के खिलाफ कठोर कानून बनाया जाय।

इस अवसर पर सुरेन्द्र पाल, अधिवक्ता शैली गोस्वामी, प्रतिमा राघव, पशुपतिनाथ उपाध्याय, अधिवक्ता शुभम शर्मा, अधिवक्ता सरस्वती, अधिवक्ता पूजा रानी, अधिवक्ता विनीता शर्मा, भारत कौशिक, मोनू पाल, विकाश भारद्वाज, राहुल नम्बरदार, राजेश पाल, दलवीर पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।