Bharat tv live

सुभाष चंद्र बोस जयंती पर कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

 | 
 सुभाष चंद्र बोस जयंती पर कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह  का हुआ भव्य आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर मासूम गाजियाबादी का किया गया सम्मान 

नॉएडा: साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन एवं भारतीय एकता सद्भावना मिशन के संयुक्त तत्वावधान में "राष्ट्रीय कवि पंचायत मंच" के बैनर तले सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मशहूर शायर मासूम गाजियाबादी के नाम से एक शाम का भव्य आयोजन बरौला सेक्टर 49 नोएडा स्थित साहित्य सदन के काव्य भवन सभागार में किया गया,

a2

जिसमें फेडरेशन के चेयरमैन पंडित साहित्य चंचल एवं पदाधिकारियों द्वारा हिंदी व उर्दू साहित्य में उल्लेखनीय योगदान हेतु मासूम गाजियाबादी को शाल, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, गुलदस्ता एवं मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों - मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, एनसीआर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, लखनऊ, मथुरा, उन्नाव, कानपुर, कुशीनगर व मेरठ आदि से पधारे ढाई दर्जन सुविख्यात कवियों एवं शायरों ने शिरकत की l

a3

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात गीतकार डॉ अशोक मधुप ने की l उत्कृष्ट संचालन कवि अभिमन्यु  पांडेय 'आदित्य' ने किया l मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर एवं विशिष्ट अतिथि आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना रहे, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के संयुक्त आयुक्त डॉक्टर अरुण  सागर मौजूद रहे l कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां शारदे के आगे दीप प्रज्वलित कर मधुर गीतकार अलका मिश्रा की सरस्वती वंदना से किया गया l

a4

फेडरेशन के नेशनल चेयरमैन एवं आयोजक, भारत सरकार से सम्मानित कवि व लेखक पंडित साहित्य कुमार चंचल ने बताया कि संस्था विगत 25 वर्षों से निरंतर आयोजनों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में अपने विशेष योगदान के लिए समर्पित प्रतिभाओं को समय-समय पर सम्मानित करती आ रही है और भविष्य में भी यह सिलसिला जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध एवं कटिबद्ध है l

a5

विभिन्न क्षेत्रों से आए कवियों एवं शायरों में मुख्य रूप से हास्य कवि सुनहरी लाल वर्मा 'तुरंत', बाबा कानपुरी, डॉ नेहा इलाहाबादी, कमांडो समोद चरोरा, ताबिश खैराबादी, ओमपाल खलिश, जयप्रकाश रावत, विनय विक्रम सिंह, तूलिका सेठ, सुमित अग्रवाल, मीनाक्षी दिनेश कुमार, कुमार आदित्य, सतीश दीक्षित, चंचल सिंह साक्षी, डॉक्टर इला जायसवाल, सविता सिंह शमा, साधना शर्मा त्रिपाठी, विकास द्विवेदी, डॉक्टर अरुण सागर आदि ने काव्य के सभी रसों से भरपूर काव्य पाठ कर उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया l